विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आए : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठक हुई, आठ फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आए : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
अयोध्या मामले पर आठ फरवरी को सुनवाई से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई.
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है कि अयोध्या मामले में कोर्ट का फैसला जल्द आए. इस मामले से जुड़े तथ्यों और दस्तावेजों पर गौर किया जाए और निर्णय जल्द दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई आठ फरवरी को होनी है.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि बोर्ड की राय है कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई कर सभी तथ्यों एवं दस्तावेजों पर गौर किया जाए और जल्द फैसला किया जाए. इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में बैठक के बाद जिलानी ने बताया, ‘‘आठ फरवरी को सुनवाई होने जा रही है और इससे पहले हमने कानूनी जानकारों के साथ बैठक की और अपनी तैयारी को लेकर बातचीत की.’’

यह भी पढ़ें : अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद ने रामलला के लिए स्वेटर और हीटर की मांग की

जिलानी ने कहा, ‘‘हमारा शुरू से ही यह कहना रहा है और आज भी यही राय बनी है कि मामले की जल्द एवं विस्तृत सुनवाई की जाए और सभी तथ्यों एवं दस्तावेजों पर गौर किया जाए. सभी पक्षकारों की बातों को सुना जाना चाहिए तथा मामले में जल्द फैसला भी आना चाहिए.’’

बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी ने कहा, ‘‘हम पूरी तैयारी के साथ शीर्ष अदालत में अपना पक्ष रखेंगे और उम्मीद है कि फैसला हमारे हक में आएगा.’’

VIDEO : सुनवाई टालने की दलील पर घिरे सिब्बल

बैठक में बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा उच्चतम न्यायालय के कई वरिष्ठ वकील मौजूद थे. अयोध्या में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक प्रकरण में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर दीवानी अपीलों पर सुप्रीम कोर्ट आठ फरवरी को सुनवाई करेगा.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आए : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com