औरैया:
उत्तर प्रदेश के औरैया में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की ने आत्महत्या कर ली। इस लड़की ने अपनी स्कूल की दीवारों पर जब कुछ अश्लील लिखा पाया, तो उसने उसकी शिकायत अपनी क्लास टीचर से की।
टीचर ने इस बात पर कोई कार्रवाई करने की बजाय लड़की का सबके सामने मजाक बना दिया। इसके बाद जब छात्रा अपनी बात लेकर स्कूल की प्रिंसिपल के पास गई, तो उन्होंने भी इसकी बात को अनसुना कर दिया। स्कूल प्रशासन के ऐसे रवैये से छात्रा को बहुत चोट पहुंची और उसने घर जाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने लड़की के सुसाइड नोट और दूसरे सबूतों के आधार पर प्रिंसिपल, क्लास टीचर और लड़की के पुराने ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस केस की जांच के लिए कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों को पुछताछ के लिए बुलाया है।
टीचर ने इस बात पर कोई कार्रवाई करने की बजाय लड़की का सबके सामने मजाक बना दिया। इसके बाद जब छात्रा अपनी बात लेकर स्कूल की प्रिंसिपल के पास गई, तो उन्होंने भी इसकी बात को अनसुना कर दिया। स्कूल प्रशासन के ऐसे रवैये से छात्रा को बहुत चोट पहुंची और उसने घर जाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने लड़की के सुसाइड नोट और दूसरे सबूतों के आधार पर प्रिंसिपल, क्लास टीचर और लड़की के पुराने ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस केस की जांच के लिए कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों को पुछताछ के लिए बुलाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छात्रा ने की खुदकुशी, औरैया, औरैया में आत्महत्या, Student Commits Suicide, School Girl Suicide, Auraiya Girl Suicide