
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी, जहां पर उन्हें गोली मार दी गई. हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह ने घटना की निंदा करते हुए सवाल खड़ा किया है. बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…
पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 15, 2023
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह ने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या यह लोकतंत्र में संभव है?

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि
यूपी में दो हत्याएं
1) अतीक अहमद और भाई अशरफ
2) कानून का शासन
Two murders in UP :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 15, 2023
1) Atiq Ahmed and brother Ashraf
2) Rule of law
सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्वीट किया कि संवैधानिक न्याय व्यवस्था की मीडिया के सामने धज्जियाँ उड़ी और लोग तमाशा देख रहे हैं. यह अविश्वसनीय घटना एक बड़ी साज़िश के तहत हुई है. किसी भी अन्य लोकतंत्र में कानून के शासन के ख़िलाफ़ ऐसा जघन्य अपराध होने पर राज्य सरकार बर्ख़ास्त होती लेकिन आज के ‘नये भारत' में यह मुमकिन नहीं है.
संवैधानिक न्याय व्यवस्था की मीडिया के सामने धज्जियाँ उड़ी और लोग तमाशा देख रहे हैं। यह अविश्वसनीय घटना एक बड़ी साज़िश के तहत हुई है। किसी भी अन्य लोकतंत्र में कानून के शासन के ख़िलाफ़ ऐसा जघन्य अपराध होने पर राज्य सरकार बर्ख़ास्त होती लेकिन आज के ‘नये भारत' में यह मुमकिन नहीं है। https://t.co/Nk1GiRM0pA
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) April 15, 2023
मारे गए गैंगस्टर के वकील विजय मिश्रा ने NDTV को बताया कि पत्रकारों की भीड़ में से किसी ने अतीक अहमद और उनके भाई पर बेहद करीब से फायरिंग की. मिश्रा ने कहा कि जब उन्हें गोली मारी गई तो वह उनके साथ खड़े थे. पुलिस की तरफ से अभी तक हत्याकांड पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है.घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें अतीक अहमद और उनके भाई को पत्रकारों से बात करते हुए देखा जा सकता है, तभी किसी ने सरगना के सिर पर गोली मार दी।. अगले ही पल उसके भाई को भी गोली मार दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं