विज्ञापन
This Article is From May 28, 2023

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत

चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो और खूंटी जिलों से एक-एक व्यक्ति और पलामू के हुसैनाबाद में दो लोगों की मौत हुई थी.

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत
लोहरदगा से एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.
रांची:

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को धनबाद जिले के बरवाड़ा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी, जबकि जमशेदपुर के बहरागोड़ा और गुमला जिले के चिरोडीह में शुक्रवार को ही ऐसी ही घटना में दो लोगों की मौत हो गई. लोहरदगा से एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.

बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी. चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो और खूंटी जिलों से एक-एक व्यक्ति और पलामू के हुसैनाबाद में दो लोगों की मौत हुई थी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए संबंधित जिलों को हताहतों की संख्या का सत्यापन करने के लिए कहा गया है. झारखंड सरकार बिजली गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये देती है.

ये भी पढ़ें : जस्टिस रमेश देवकीनंदन धानुका महज 3 दिनों के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

ये भी पढ़ें : 'सेंगोल' के बारे में 5 रोचक तथ्य, जिसे PM नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में स्थापित किया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: