विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

जहरीली शराब पर नीतीश के "जो पिएगा, वह मरेगा ही" के बाद विधानसभा अध्यक्ष का "लोकतंत्र के हत्यारे"

छपरा में जहरीली शराब से 53 लोगों की मौत के बाद से भाजपा बेहद आक्रामक है. आज विधानसभा की कारवाई शुरू हुई तो भाजपा विधायक सदन के वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे.

आज विधानसभा की कारवाई शुरू हुई तो भाजपा विधायक सदन के वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे.

बिहार विधानसभा में मर्यादा लगातार भंग होती जा रही है. दो दिन पहले ही भाजपा विधायकों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर बरस पड़े थे. अभी यह मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि कल नीतीश कुमार ने कह दिया, "जो पियेगा, वो मरेगा". अब आज विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को "लोकतंत्र के हत्यारे" कह दिया. जाहिर है,  विधानसभा के अंदर और बाहर अब राजनीतिक तापमान बेहद गरम रहने वाला है. बस, देखना यह है कि मर्यादा कितनी लांघी जाती है.

छपरा में जहरीली शराब से 53 लोगों की मौत के बाद से भाजपा बेहद आक्रामक है. आज विधानसभा की कारवाई शुरू हुई तो भाजपा विधायक सदन के वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे.उसी समय कुछ पार्टी विधायक फ़ोन से वीडियो बना रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें "लोकतंत्र के हत्यारे" कह दिया.

आपको बता दें कि 14 दिसंबर को छपरा में जहरीली शराब पीने से 53 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार विधानसभा में भी उसी दिन शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तेजित हो गए और बीजेपी सदस्यों को याद दिलाने लगे कि आपने भी इसका समर्थन किया था और सफल बनाने के लिए शपथ ली थी. दरअसल, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाए और इसी दौरान नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे.

नीतीश कुमार ने बीजेपी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि शराबबंदी के पक्ष में आप सब थे या नहीं?...अब क्या हो गया?...शराबी हो गए तुम लोग...अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई है...जो दिखती नहीं, लेकिन हर जगह मौजूद है...भाजपा ने नीतीश कुमार के इस व्यवहार का विरोध किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चलते हर दिन शराब से मौत हो रही है.

15 दिसंबर को नीतीश कुमार ने ज़हरीली शराब से हुई मौत पर फिर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "भाजपा सरकार से बाहर गई है, इसलिए इतना आक्रामक है. देश भर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं. बिहार में शराबबंदी से पहले भी मौतें भी होती थीं. जो शराब पिएगा, वह मरेगा ही." 

यह भी पढ़ें-

Exclusive : केंद्रीय मंत्री बोले, "अगले तीन-चार साल में भारतीय अर्थव्यवस्था पर बदल जाएंगे रघुराम राजन के विचार"
"राजद और जदयू का विलय नहीं होगा" : नीतीश कुमार ने तमाम कयासबाजियों पर लगाया विराम
देश के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहरों में 9 बिहार के, कहीं आपका शहर भी तो नहीं? 
मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र के भाजपा नेता ने शाहरुख खान की फिल्म "पठान" पर दी चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com