छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. पांच राज्यों के असेंबली इलेक्शन रिजल्ट के पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. गुरुवार को तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए. छत्तीसगढ़ के करीब सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, भूपेश बघेल दोबारा से सीएम की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. बघेल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 75 सीटें मिलने का दावा किया है.
न्यूज18-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी करने का अनुमान जताया है. एग्जिट पोल के अनुसार, भगवा पार्टी बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टक्कर तो देगी, मगर इसके सत्ता हासिल नहीं कर पाने का अनुमान है.
कुल 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दो चरणों में 7 तथा 17 नवंबर को मतदान करवाया गया था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है, जिसके मुखिया भूपेश बघेल हैं, जो समूचे प्रचार अभियान के दौरान अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर जनसमर्थन का दावा करते रहे. उनके डिप्टी टी.एस. सिंह देव भी सरकार में वापसी का दावा ठोकते रहे हैं.
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्तापक्ष के ख़िलाफ़ लहर के बूते जीत मिलने के दावे ठोक रही है. भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी काफ़ी ज़ोर लगाया है, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ की जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं