विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनके भाई उनसे क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद में अपना वोट डाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनके भाई उनसे क्या कहा?
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद में अपना वोट डाला. सोमाभाई मोदी ने अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला, ये वही मतदान केंद्र है जहां पीएम मोदी ने भी मतदान किया था. सोमाभाई उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में बात की, जो आज उनसे मिलने आए थे. एएनआई से बात करते हुए, प्रधानमंत्री के भाई ने उनके साथ अपनी बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं लेकिन उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता 2014 से राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह का काम हो रहा है, उसे नजरअंदाज नहीं कर सकती, गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जनता इस आधार पर ही वोट करेगी. पीएम मोदी के भाई ने कहा कि मतदाताओं को मेरा एक ही संदेश है कि वे अपने मत का सदुपयोग करें. उन्हें ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए जो देश के विकास के लिए काम करे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने अपील कर कहा कि बड़ी संख्या में लोग वोट डालें. चुनाव आयोग के मुताबिक- पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में उदासीनता देखी गई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 63.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com