असम में भीषण बाढ़ के बीच एक महिला ने नाव पर एक बच्ची को जन्म दिया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला को नाव के जरिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, तभी उसने बच्ची को जन्म दिया. अधिकारी ने बताया कि जहांआरा बेगम को प्रसव पीड़ा होने के बाद बुधवार को नाव के जरिये मोरीगांव जिले के झारगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. महिला के साथ उसका पति था.
झारगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पवन कुमार पाटोर और उनकी टीम ने बेगम और उसकी नवजात बेटी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पाटोर ने ‘पीटीआई-भाषा'को बताया, “स्वास्थ्य टीम महिला को निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. यह टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही थी और चिकित्सा मदद की आस में बैठे असहाय लोगों को ढूंढ रही थी. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.”
पाटोर ने कहा, “हम स्वस्थ लोगों की भी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाद में बीमारी का प्रकोप न हो.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं