
प्रतीकात्मक तस्वीर
- असम राइफल्स ने मिज़ोरम के ज़ोखावथर में म्यांमार सीमा के पास लगभग 37 किलोग्राम मेथ टैबलेट बरामद की है
- बरामद की गई मेथ टैबलेट की कुल कीमत लगभग 112.4 करोड़ रुपये आंकी गई है
- खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स की एरिया डोमिनेशन पेट्रोल टीम ने दो संदिग्धों को सफेद रूकसाक लेकर जाते हुए देखा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मिजोरम:
असम राइफल्स ने म्यांमार से लगी सीमा पर, मिज़ोरम के ज़ोखावथर में ₹112.4 करोड़ मूल्य की लगभग 37 किलोग्राम मेथ टैबलेट बरामद की है. असम राइफल्स ने मिज़ोरम में 113.36 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त की है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ज़ोखावथर इलाके में ड्रग्स की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने पर, असम राइफल्स की एरिया डोमिनेशन पेट्रोल (एडीपी) टीम ने दो लोगों को सफेद रूकसाक ले जाते हुए देखा. सुरक्षा बलों को देखकर, ड्रग तस्कर नदी में कूद गए और भारत-म्यांमार सीमा पार कर भाग गए.
अर्धसैनिक बलों ने 33 पैकेट बरामद किए जिनमें 3,33,300 प्रतिबंधित मेथैम्फेटामाइन गोलियां थीं, जिनका वजन 37.476 किलोग्राम था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं