असम-मिजोरम बॉर्डर पर तनाव और झड़पों में पांच लोगों की मौत के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह हालात पर नजर जमाए हुए हैं और दोनों पक्षों पर नजर रखने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों की तैनाती की गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वसरमा आज बॉर्डर एरिया का दौरा करेंगे. मिजोरम के गृह मंत्री लालचामलिना भी अपने राज्य के बॉर्डर एरिया का दौरा कर रहे हैं.
सीमा के पास बिजली के खंभे लगाने की मेघालय की कोशिश नाकाम की गई : असम
Visited SMCH to meet injured police officials & directed doctors to ensure best treatment to them. Asked to send seriously injured personnel for higher level treatment by air ambulance on priority
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 27, 2021
Mins @TheAshokSinghal, @Pijush_hazarika; @DGPAssamPolice; Local MLAs accompanied. pic.twitter.com/F4fOJIqrr2
असम और मिजोरम के बीच हिंसा को लेकर विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा
आज सुबह असम के सीएम ने सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया और झड़पों में घायल हुए जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.असम और मिजोरम के सीमा विवाद मामले में हिंसक झड़प औऱ 5 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस, राजद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'असम और मिजोरम के बॉर्डर पर बेरोकटोक हिंसा को देखकर मैं हैरान और स्तब्ध हूं. मेरी शोक संवेदना अपनों को खोने वाले परिजनों के प्रति हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में हिंसा की ऐसी घटनाएं देश में लोकतंत्र की मृत्यु का न्योता दे रही हैं. भारत इससे कहीं बेहतर भविष्य का हकदार है.
RJD के सांसद मनोज झा ने ट्वीट किया-ये कौन से 'नए भारत' का सृजन हो रहा है, जहां इसी देश के दो राज्यों के सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी होती है और दुर्भाग्यपूर्ण मौतें होती हैं. ये कौन सी उलटे पांव की यात्रा पर हम चल पड़े हैं. सरकार चेत जाए अन्यथा ये भयावह तस्वीरें हमें लील जाएंगी. जय हिन्द.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं