कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. सरकार ने पिछले दिनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा था. जिसके अनुसार असम के 30 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से गुवाहटी समेत असम के ग्रीन जोन इलाकों में कोरोना के मामले बढ़े हैं उसने चिंता बढ़ा दी है. राज्य की बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार के जोन सिस्टम को मानने से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार असम के गुवाहटी समेत ग्रीन जोन इलाकों में पिछले दो दिनों में कोरोना के 28 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है. लॉकडाउन 4.0 ऐलान से पहले असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब ग्रीन, रेड व ऑरेंज जोन के फॉर्मूले का पालन नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में कोरोना के नए मामले मिले हैं उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा जबकि राज्य के दूसरे हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी.
बता दें कि लॉकडाउन 4.0 के लागू होने से पहले राज्यों में पाए जाने वाले कोरोना के मामलों का अध्ययन किया जा रहा है. पिछले हफ्ते तक राज्य में बेहद कम मामले मिलने के साथ ही असम आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की तैयारी में था. अब ग्रीन जोन में नए मामले सामने आने के बाद इन इलाकों पर लॉकडाउन की तलवार लटकने लगी है.,
जानकारी के अनुसार वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 44 लोगों का इलाज चल रहा है, एक मरीज बिहार चला गया और दो की मृत्यु हो गई. कुल 39 लोगों को अब तक ठीक किया जा चुका है और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. असम में इस सप्ताह अब तक 28 मामले सामने आए हैं. इनमें से बुधवार को 15 मामले सामने आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं