हाल ही में हथिनी 'जैमलयथा' से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसमें एक मंदिर में कथित तौर पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद अब असम सरकार एक्शन में आ गई है और वन, पशु चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया है. जो कि मामले की जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
We are against any form of cruelty to animals. Hence, reports of ill-treatment to Joymala, an elephant from Assam, in Tamil Nadu have pained us.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 1, 2022
Held a meeting with Forest Dept officials in presence of Environment & Forest Minister Shri @cmpatowary to discuss the matter. pic.twitter.com/DtTD97sfno
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, हम जानवरों के साथ किसी भी तरह की क्रूरता के खिलाफ हैं. इसलिए, तमिलनाडु में असम की एक हथिनी 'जैमलयथा' के साथ दुर्व्यवहार की खबरों ने हमें पीड़ा दी है. मामले पर चर्चा करने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्री की उपस्थिति में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि, वन, पशु चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों को मिलाकर 4 सदस्यीय टीम का गठन किया. टीम 2 सितंबर को तमिलनाडु का दौरा करेगी और वहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेगी, हथिनी का निरीक्षण करेगी और असम लौटने का मार्ग प्रशस्त करेगी.
आदरणीय @byadavbjp, @himantabiswa, @mkstalin, @supriyasahuias, @rameshpandeyifs, @mkyadava @PKSekarbabu @tnhrcedept हथिनी जैमलयथा पर लगातार जुल्म हो रहा है और इस बार उनकी त्वचा को प्लास से नोचा जा रहा है।#FreeElephantJeymalyatha pic.twitter.com/JiBYRBG3j0
— PETA India (@PetaIndia) August 26, 2022
दरअसल पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने 26 अगस्त को हथिनी जैमलयथा की वीडियो शेयर की थी. जो कि तमिलनाडु के एक मंदिर की थी. वी़डियो में हथिनी जैमलयथा को महावत बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहा था. वीडियो ट्वीट करते हुए पेटा ने लिखा था, हथिनी जैमलयथा पर लगातार जुल्म हो रहे हैं और इस बार उनकी त्वचा को प्लास से नोचा जा रहा है. ये ट्वीट असम के सीएम सहित कई लोगों को टैग किया गया था.
VIDEO: हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं