विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

असम के गोलाघाट में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 12 मौतें और 25 घायल

असम के गोलाघाट जिले में भीषण हादसा हुआ है.  एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं.

असम के गोलाघाट में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 12 मौतें और 25 घायल
असम के गोलाघाट में भीषण टक्कर.
नई दिल्ली:

असम के गोलाघाट जिले में भीषण हादसा (Assam Golaghat Accident) हुआ है. एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं.  यह दुर्घटना गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई. यह जानकारी गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने दी है.

ये भी पढ़ें-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सेबी की जांच में कोई खामी नहीं, SIT की जांच से इंकार

 जिला पुलिस ने बताया कि आज असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास बस एक ट्रक से टकरा गई, इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.  गोलाघाट जिले में बुधवार को कोयला ले जारहे एक ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ट्रक और बस की टक्कर में 12 की मौत

गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दुर्घटना आज सुबह डेरगांव के पास बलिजान में हुई. 45 लोगों को ले जा रही बस ट्रक से टकरा गई. यह बस अपर असम की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा, "अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." राजन सिंह ने बताया कि जांच जारी है और इस मामले में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी. जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में करीब 30 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. 

घने कोहरे की वजह से ट्रक और बस की भिड़ंत

स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर हुई. गोलाघाट के कामरगांव से पिकनिक के लिए तिनसुकिया जिले के तिलिंगा मंदिर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. उन्होंने कहा, "चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी. सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे."
 

ये भी पढ़ें-'हिट-एंड-रन' कानून : सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह, ड्राइवरों से की काम पर लौटने की अपील | ड्राइवरों ने क्यों किया 'चक्का जाम'?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
असम के गोलाघाट में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 12 मौतें और 25 घायल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com