असम में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो)
खास बातें
- असम में भी फैल रहा है कोरोना वायरस
- 111 लोगों के संपर्क में आया था कारोबारी
- स्वास्थ्य विभाग ने की सभी लोगों की पहचान
गुवाहाटी: असम में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का 26वां मामला सामने आ चुका है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है. शुक्रवार को असम में कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित थे, शनिवार रात तक यह संख्या बढ़कर 26 हो गई. संक्रमितों में एक कारोबारी भी है, जिसने 111 लोगों से मुलाकात की थी. स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों की पहचान कर चुका है. कारोबारी गुवाहाटी की एक पॉश कॉलोनी में रहता है और कुछ दिनों पहले वह दिल्ली आया था लेकिन कथित तौर पर यह वायरस दिल्ली में नहीं बल्कि किसी स्थानीय मरीज के संपर्क में आने के बाद उसके शरीर में प्रवेश कर गया. अब प्रशासन सभी 111 लोगों से संपर्क कर रहा है और कारोबारी के घर व आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बारे में कहा, 'कारोबारी दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आए क्योंकि वहां से लौटे उन्हें करीब एक महीना हो गया है. हो सकता है कि वह गुवाहाटी में ही इसकी चपेट में आए हो. वहां से लौटने के 28 दिन बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आने वाले कई लोग भी इसकी चपेट में आए होंगे लेकिन कारोबारी को खुद इस बारे में नहीं पता था.'
दुनिया में
67,69,14,137मामले
62,55,69,487सक्रिय
4,44,61,565ठीक हुए
68,83,085मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. July 17, 2023 10:18 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,14,137 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,83,085 की मौत हो चुकी है. 62,55,69,487 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .
भारत में
4,49,94,921 43मामले
1,441 9सक्रिय
4,44,61,565 34ठीक हुए
5,31,915 0मौत
भारत में, 4,49,94,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,31,915 मौत शामिल हैं. July 14, 2023 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,441 है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
राज्यवार व जिलावार विवरण
उन्होंने आगे कहा, 'हम अभी तक कारोबारी के सीधे संपर्क में आए 111 लोगों का पता लगाने में कामयाब हुए हैं. हम जांच के लिए उनके सैंपल ले रहे हैं. जिस जगह कारोबारी का घर है, वहां 150 परिवार रहते हैं. सभी लोग अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन हैं. उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.'
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी 29 फरवरी को दिल्ली से गुवाहाटी लौटा था और लॉकडाउन की घोषणा से पहले वह कई लोगों से मिला था. वह शिलॉन्ग और अपने होमटाउन नागौन भी गया था. उसे हल्का बुखार व अन्य दिक्कतें थीं, जिसके बाद उसने एक प्राइवेट डॉक्टर से सलाह ली. शुरूआती टेस्ट के बाद डॉक्टर ने उसे कोरोना वायरस टेस्ट कराने की सलाह दी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी हैरान थे. फिलहाल मरीज का इलाज किया जा रहा है.
बताते चलें कि बीते शनिवार असम में एक दिन में 10 नए मामले सामने आने से सूबे में हड़कंप मच गया. इनमें से 25 कोरोना वायरस के मामले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं. पुलिस तबलीगी जमात से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रही है. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सरकार तेजी से संदिग्धों के टेस्ट कर रही है. अभी तक 1529 लोगों के टेस्ट कराए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली मरकज से लौटे लोग प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं.
VIDEO: Covid-19: निजामुद्दीन मरकज से करीब 9 हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा : केंद्र