कांग्रेस ने असम के लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र से उदय शंकर हजारिका को अपना उम्मीदवार बनाया है. हजारिका ने कुछ महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
उनका मौजूदा भाजपा सांसद प्रधान बरुआ के साथ सीधा मुकाबला होने की संभावना है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है.
कांग्रेस राज्य की 14 में से 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 12 मार्च को 12 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन लखीमपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी.
कांग्रेस डिब्रूगढ़ में असम जातीय परिषद (एजेपी) को समर्थन दे रही है.
निवर्तमान लोकसभा में राज्य से कांग्रेस के तीन सांसद हैं, जबकि भाजपा के नौ सांसद हैं और एक सीट एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) और एक निर्दलीय के पास है.
यह भी पढ़ें : बसपा से निलंबित दानिश अली को अमरोहा से मिला कांग्रेस का टिकट
यह भी पढ़ें : Congress Candidate List: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ फिर चुनाव लड़ेंगे अजय राय
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं