विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2022

'हम राजा-महाराजा हैं क्या?' ..जब CM के लिए जिला कलेक्टर ने रुकवा दिया ट्रैफिक तो भड़क गए मुख्यमंत्री, देखें VIDEO

जाम लगने की वजह जानकर मुख्यमंत्री उपायुक्त पर नाराज हो गए और ट्रैफिक रोकने का आदेश देने पर अधिकारी पर चिल्लाने लगे. बाद में उन्होंने कहा कि राज्य में वीआईपी संस्कृति की अनुमति नहीं दी जाएगी.

'हम राजा-महाराजा हैं क्या?' ..जब CM के लिए जिला कलेक्टर ने रुकवा दिया ट्रैफिक तो भड़क गए मुख्यमंत्री, देखें VIDEO
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नौगांव जिले के उपायुक्त निसर्ग हिवारे पर बिफर पड़े.
गुवाहाटी:

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) के काफिले के लिए जामरहित और सुरक्षित रास्ता दिलाने के लिए जब जिलाधिकारी ने ट्रैफिक रुकवा दिया और वहां बड़े पैमाने पर जाम लग गया, तब खुद मुख्यमंत्री अधिकारी पर बिफर पड़े. जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ट्रैफिक जाम होने के बाद सीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई.

मुख्यमंत्री द्वारा "वीआईपी संस्कृति" को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी को फटकार लगाने वाले इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री अपने लाव लश्कर के साथ जा रहे होते हैं, तभी उन्हें ट्रैफिक जाम दिखता है. इसे देखकर वह बिफर पड़ते हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम जिला कलेक्टर से कह रहे हैं, "डीसी साहब ये क्या नाटक है? गाड़ी क्यों रुकवाया है? कोई राजा, महाराजा आ रहा है क्या? ऐसा मत करो. लोगो को कष्ट हो रहा है. गाड़ी जाने दो."

सीएम का आदेश मिलते ही वहां ट्रैफिक शुरू हो जाती है. यह घटना असम के नगांव जिले के गुमोथा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर हुई जब उपायुक्त (डीसी) निसर्ग हिवारे ने सुरक्षा कारणों से यातायात रोकने का आदेश दिया था. लेकिन जब मुख्यमंत्री वहां पहुंचे तो उन्होंने भीषण जाम देखा और अपनी गाड़ी रोककर कारण जानने के लिए नीचे उतर गए. 

'पहले असम CM छोड़ें अपनी सुरक्षा': ‘कांग्रेसी संस्कृति' वाले बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार

जाम लगने की वजह जानकर मुख्यमंत्री उपायुक्त पर नाराज हो गए और ट्रैफिक रोकने का आदेश देने पर अधिकारी पर चिल्लाने लगे. बाद में उन्होंने कहा कि राज्य में वीआईपी संस्कृति की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: