विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

मृतक गजेंद्र की बेटी से सामना कराए जाने पर टीवी पर ही रो पड़े AAP नेता आशुतोष


आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष से मृतक किसान गजेंद्र सिंह की बेटी ने पार्टी की रैली में अपने पिता की मौत के बारे में सवाल पूछा, तो वह टीवी चैनल पर ही फूट-फूटकर रो पड़े।

बारहवीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की मेघा ने पूछा कि आप नेताओं ने बुधवार को जंतर-मंतर पर रैली के दौरान उनके पिता के फांसी लगा लेने के बावजूद अपना भाषण क्यों जारी रखा।

इस पर आशुतोष ने कहा, 'मैं आपका गुनहगार हूं। मैं मंच पर मौजूद था। इसके बावजूद उन्हें नहीं बचा सका। हम रात में सो नहीं सके। हमें बहुत दुख है।' उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर जो राजनीति हो रही है, वह दुखद है। इस देश के लोगों को समझना चाहिए कि इस तरह की राजनीति से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा।'

इतना कहकर आशुतोष फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर राजनीति बंद होनी चाहिए।

आशुतोष के ऐसा कहने पर मेघा ने कहा कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहतीं। उन्होंने कहा कि वह नहीं मानती कि उसके पिता ने आत्महत्या की।

मेघा ने कहा, 'मेरे पिता ने आत्महत्या नहीं की और मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं हूं कि मेरे पिता ने अपनी जान ली। कोई आर्थिक समस्या नहीं थी, लेकिन हां फसलों को हुए नुकसान को लेकर दुख जरूर था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, आशुतोष, अरविंद केजरीवाल, गजेंद्र सिंह, AAP, Aam Aadmi Party, Ashutosh, Arvind Kejriwal, Gajendra Singh, Farmer Suicide, किसान आत्महत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com