विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में अशोक गहलोत के OSD से शनिवार को होगी पूछताछ

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में अशोक गहलोत के OSD से शनिवार को होगी पूछताछ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. जिस मामले में कल अर्थात शनिवार को दूसरी बार उनसे इस मामले में अहम पूछताछ की जाएगी, हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा रखी है, जिस पर अगली सुनवाई होना बाकी है. बता दे की इस मामले केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी जिस पर  मामला दर्ज हुआ था.

जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में शर्मा व अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोनिक बातचीत) को इंटरसेप्ट करने के आरोप में शिकायत पिछले साल 25 मार्च को दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी तक शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है. शर्मा ने फोन टैपिंग में संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने तो केवल सोशल मीडिया पर उपलब्ध क्लिप को फारवर्ड किया था ताकि कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र का खुलासा हो.

ये भी पढ़ें- 

Video : सोनिया गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को किया संबोधित, PM मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"मुझे मौका दे सकता है हरियाणा": एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के एक दिन बाद बोलीं कुमारी शैलजा
राजस्थान फोन टैपिंग मामले में अशोक गहलोत के OSD से शनिवार को होगी पूछताछ
दिल्ली चलो पदयात्रा:  रिहाई के बाद फिर हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक, बवाना थाने में रखा गया
Next Article
दिल्ली चलो पदयात्रा: रिहाई के बाद फिर हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक, बवाना थाने में रखा गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com