विज्ञापन

शुंभाशु शुक्ला को अशोक चक्र, इस साल 70 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा, देखें पूरी LIST

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अशोक चक्र, कीर्ति चक्र समेत अन्य गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा की गई. अंतरिक्ष में भारतीय मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर लौटे शुंभाशु शुक्ला को अशोक चक्र दिया जा रहा है.

शुंभाशु शुक्ला को अशोक चक्र, इस साल 70 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा, देखें पूरी LIST
भारतीय वायु सेना के कैप्टन शुंभाशु शुक्ला.
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
  • भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुंभाशु शुक्ला को ISS जाने पर अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
  • पुरस्कारों में एक अशोक चक्र, 3 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, एक बार टू सेना मेडल और विभिन्न सेना मेडल शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Armed Forces Gallantry Awards 2026: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को वीरता पुरस्कार की घोषणा हुई. इसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुंभाशु शुक्ला को अशोक चक्र देने की घोषणा की गई है. दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है, जिनमें छह मरणोपरांत पुरस्कार शामिल हैं. इनमें एक अशोक चक्र, 3 कीर्ति चक्र, एक मरणोपरांत सहित 13 शौर्य चक्र, एक बार टू सेना मेडल (वीरता), 5 मरणोपरांत सहित 44 सेना मेडल (वीरता), छह नौ सेना मेडल (वीरता) और दो वायु सेना मेडल (वीरता) शामिल हैं. 

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिलने वाला ‘अशोक चक्र' देश का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है. शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की थी. इसके लिए उन्होंने बीते साल 2025 में उड़ान भरी थी. विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं, जो स्पेस में गए थे. यह सम्मान मिशन के दौरान दिखाए गए असाधारण साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी स्पेस यात्रा के दौरान वहां कई रिसर्च की थीं. उन्होंने अंतरिक्ष में खेती भी की थी. शुभांशु शुक्ला ने स्पेस में मेथी और मूंग की खेती की थी. विशेषज्ञ मानते हैं कि शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी. यह बताएगी कि चाहे राह कितनी भी कठिन क्यों न हो, यदि हृदय में श्रद्धा हो और कर्म में शक्ति हो तो आकाश भी हमारी सीमा नहीं रह जाता.


2026 में वीरता पुरस्कार पाने वालों की पूरी List

Gallantry awards 2026 List by prabhanshuranjanprabhu


असम राइफल्स के अर्शदीप सिंह, नायब सुबेदार डोलेश्वर सुब्बा और एयरफोर्स के प्रशांतबालकृष्णन नायर को कीर्ति चक्र से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है. मालूम हो कि हर साल देश की सुरक्षा में अपना उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले सैन्यकर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस लिस्ट में जितने सैन्य अधिकारियों का नाम है, उन सभी ने अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. 

वहीं, कीर्ति चक्र से सम्मानित भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर एक प्रतिष्ठित फाइटर टेस्ट पायलट हैं. उन्हें भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक के रूप में चुना गया है. वायुसेना के पायलट के तौर पर उनके पास 3,000 से अधिक घंटे की उड़ान का अनुभव है. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन के बैकअप सदस्य भी थे. प्रशांत 2019 से इसरो के गगनयान कार्यक्रम के साथ मिलकर प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' प्राप्त कर चुके हैं. उन्हें 19 दिसंबर, 1998 को वायुसेना में कमीशन मिला था.

नौसेना लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. एवं लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. को शौर्य चक्र से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. नौसेना की इन युवा महिला अधिकारियों ने आईएनएसवी तरिणी पर सवार होकर नविका सागर परिक्रमा सफलतापूर्वक पूर्ण किया था. इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. यह नौसैनिक अभियान 2 अक्टूबर 2024 से 29 मई 2025 के बीच पूरा किया गया, जिसमें दोनों अधिकारियों ने द्वि-हस्त संचालित (डुअल-हैंडेड) नौकायन द्वारा विश्व की परिक्रमा कर एक ऐतिहासिक और अग्रणी उपलब्धि हासिल की है.


गैलेंट्री अवॉर्ड के साथ ही रविवार को भी पद्म पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. वर्ष 2026 के लिए, राष्ट्रपति ने 131 पद्म पुरस्कारों के प्रदान करने की स्वीकृति दी है. इस सूची में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं और सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के 6 व्यक्ति और 16 मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्तकर्ता भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें - दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 लोगों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को मिला पद्मश्री अवॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com