विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

"ये कैसा ढोंग है?": PM मोदी के साथ मंच साझा करने पर ओवैसी का शरद पवार पर निशाना

ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा में राकांपा और अन्य विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शरद पवार खुशी-खुशी पुणे में नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं. ये कैसा ढोंग है? ’’

"ये कैसा ढोंग है?": PM मोदी के साथ मंच साझा करने पर ओवैसी का शरद पवार पर निशाना
ओवैसी के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. (फाइल)
मुंबई :

पुणे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार पर ‘ढोंग' का आरोप लगाया. वहीं, पवार की पार्टी राकांपा ने पलटवार करते हुए ‘उनकी राजनीतिक समझ' पर सवाल उठाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने तथा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार करने के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में थे.  

ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा में राकांपा और अन्य विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शरद पवार खुशी-खुशी पुणे में नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं. ये कैसा ढोंग है? वहीं, भाजपा खुशी-खुशी बिना चर्चा के विधेयक पास करा रही है.''

इस पर पलटवार करते हुए रांकापा प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने ट्वीट किया, ‘‘असदुद्दीन ओवैसी को राजनीतिक समझ की कमी दिखाने वाले बयान देने से पहले अपनी आंखें और कान खुले रखने की जरूरत है. शरद पवार साहब लोकमान्य तिलक के सम्मान में समारोह में शामिल हुए. क्या ओवैसी को तिलक जी का महत्व पता है और क्या उन्होंने कभी उन्हें कोई सम्मान दिया है?''

बता दें कि लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरुआत की थी. 

ये भी पढ़ें :-

* शरद पवार के PM मोदी के साथ मंच साझा करने से सहयोगियों में खलबली, बोले - रुख स्पष्ट करना चाहिए
* मुस्लिम महिला मतदाताओं पर NDA की नजर, PM ने राजग सांसदों को अल्पसंख्यकों में पकड़ बनाने का दिया निर्देश
* PM मोदी के साथ दिखे शरद पवार, उलझन में INDIA गठबंधन के पैरोकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com