विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

मैसूरू: एक्‍सीडेंट के बाद पुलिस ऑफिसर तड़पता रहा, लोग मदद के बजाय फोटो खींचते रहे

मैसूरू: एक्‍सीडेंट के बाद पुलिस ऑफिसर तड़पता रहा, लोग मदद के बजाय फोटो खींचते रहे
मैसूरू: एक दिल दहला देने वाली घटना में मैसूरू में एक पुलिस ऑफिसर दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया. वह एक्‍सीडेंट उस वक्‍त हुआ जब उसकी जीप सामने से आ रही बस से टकरा गई. लेकिन दुख की बात यह है कि वहां पर एकत्र हुई भीड़ ने उस अधिकारी की मदद नहीं की. लोग बस माजरा देखने के लिए रुके. फोटो खींची और चलते बने. किसी ने उस अधिकारी की मदद नहीं की. उस पुलिस अधिकारी की बाद में अस्‍पताल में मौत हो गई.

एक्‍सीडेंट इतना भीषण था कि उस जीप के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इंस्‍पेक्‍टर महेश कुमार(38) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर से खून निकल रहा था. उस दौरान ही उनको सबसे ज्‍यादा मदद की जरूरत थी. लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की. बगल से गुजरने वाले लोग रुके लेकिन किसी ने संवेदना नहीं दिखाई. उनमें से कईयों ने फोटो खींचे लेकिन किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी. स्‍थानीय पुलिस थोड़ी देर बाद आई. उनको अस्‍पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां पर उन्‍होंने दम तोड़ दिया.

तस्‍वीर का दुखद पहलू यह है कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं, जब लोग घायल की मदद करने के बजाय फोटो खींचकर चलते बने. इसी तरह के एक मामले में पिछले साल बाइक से जा रहे एक 24 साल युवक को एक ट्रक ने इतने जोर से टक्‍कर मारी कि वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसके बाद तड़पता हुआ वह युवक करीब 20 मिनट तक लोगों से मदद के लिए गुहार लगाता रहा. लेकिन लोग इसी तरह वहां रुके, फोटो ली और चलते बने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
मैसूरू: एक्‍सीडेंट के बाद पुलिस ऑफिसर तड़पता रहा, लोग मदद के बजाय फोटो खींचते रहे
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com