विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

भारत में बढ़े कोरोनावायरस के मामले तो अब अपने नागरिकों को वापस बुला रहा चीन

भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और रोगियों की संख्या करीब 1.40 लाख होने वाली है. ऐसे में चीन ने अपने नागरिकों को यहां से वापस बुलाने का फैसला किया है.

भारत में बढ़े कोरोनावायरस के मामले तो अब अपने नागरिकों को वापस बुला रहा चीन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

चीन ने भारत में फंसे अपने छात्रों, पर्यटकों और कारोबारियों समेत अन्य नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो यहां मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और अपने घर लौटना चाहते हैं. चीनी दूतावास ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर नोटिस लगाया है जिसमें कहा गया है कि जो लोग घर लौटना चाहते हैं, वे विशेष उड़ानों में टिकट बुक कराएं. भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और रोगियों की संख्या करीब 1.40 लाख होने वाली है. ऐसे में चीन ने अपने नागरिकों को यहां से वापस बुलाने का फैसला किया है.

कोरोनावायरस की शुरुआत दिसंबर में चीन के वुहान शहर से हुई थी. दुनियाभर में इस वायरस से 54 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 3.4 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत ने फरवरी में वुहान से करीब 700 भारतीयों को निकाला था.

चीनी दूतावास के नोटिस में कहा गया है कि घर वापसी करना चाह रहे लोगों को उड़ान के दौरान और चीन में प्रवेश के बाद क्वारंटीन और महामारी रोकथाम संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा.

मैंडेरिन में प्रकाशित नोटिस में कहा गया है कि पिछले 14 दिन में कोरोनावायरस का इलाज कराने वाले या बुखार और खांसी जैसे संक्रमण के लक्षण रखने वालों को विशेष उड़ानों में यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि यात्रा के टिकट और चीन में क्वारंटीन में रहने का खर्च नागरिक को उठाना होगा.

वीडियो: कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद रिकवरी का रास्ता क्या है?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मानसून की वापसी! इन राज्या में होगी आफत की बारिश, जानें दो दिनों में कैसा रहेगा मौसम
भारत में बढ़े कोरोनावायरस के मामले तो अब अपने नागरिकों को वापस बुला रहा चीन
मणिपुर हिंसा में पिछले 7 दिनों में 8 लोगों की मौत; प्रदर्शनकारियों ने निकाला 3 किमी. लंबा मार्च
Next Article
मणिपुर हिंसा में पिछले 7 दिनों में 8 लोगों की मौत; प्रदर्शनकारियों ने निकाला 3 किमी. लंबा मार्च
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com