विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

आज से तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर केजरीवाल, युवाओं के लिए जारी करेंगे घोषणापत्र

आज से तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर केजरीवाल, युवाओं के लिए जारी करेंगे घोषणापत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार से राज्य की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान वह युवाओं के लिए पार्टी घोषणापत्र जारी करेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।

एक AAP नेता ने शनिवार को चंडीगढ़ में कहा, 'अरविंद केजरीवाल पंजाब की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को पहले अमृतसर जाएंगे।' उन्होंने बताया कि स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेकने के बाद वह शाम को युवाओं के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।

यह पार्टी का पहला घोषणापत्र होगा। AAP किसानों, दलितों, महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों से जुड़े मुद्दों पर भी घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी का युवा घोषणापत्र युवाओं, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों के साथ परामर्श कर तैयार किया गया है और उसमें शिक्षा, रोजगार और मादक पदार्थ पुनर्वास जैसे मुद्दों पर बल दिया जाएगा।

AAP नेता के अनुसार यात्रा के दूसरे दिन केजरीवाल गुरदासपुर, जालंधर और मलेरकोटाला जाएंगे, जहां वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से मिल सकते हैं। यात्रा के अंतिम दिन वह लुधियाना और खन्ना जाएंगे, जहां वह व्यापारियों और उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे और उनकी चिंताएं व मुद्दे जानेंगे।

दिल्ली के बाद आप पंजाब विधानसभा चुनाव पर नजर टिकाए हुई है और आप नेताओं को विश्वास है कि पार्टी पंजाब में दिल्ली जैसी जीत दोहराएगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, घोषणापत्र, Arvind Kejriwal, Punjab, AAP, Manifesto, Assembly Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com