विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2014

अरविंद केजरीवाल और नए विधायकों ने विधानसभा में ली शपथ, कल हासिल करेंगे विश्वासमत

विधानसभा में मनीष सिसौदिया और अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। सात दिन का यह सत्र 7 जनवरी को खत्म हो जाएगा। आज पहले दिन विधायकों ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की, हालांकि शपथ के बाद वह निकल गए। केजरीवाल के बाद मनीष सिसौदिया और दूसरे मंत्रियों ने भी शपथ ली। इन सबको शपथ दिलाने का काम कार्यवाहक विधासनभा अध्यक्ष मतीन अहमद ने किया।

पहले दिन आज विधानसभा में नए विधायकों को शपथ दिलाई गई जबकि कल यानी 2 जनवरी को सरकार विश्वास मत हासिल करने की कोशिश करेगी।

अरविंद केजरीवाल सरकार की यह पहली अग्निपरीक्षा है। सरकार को विश्वास मत हासिल करना है। आम आदमी पार्टी के 28 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के आठ विधायक उन्हें बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

इसके साथ ही 3 जनवरी को विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी ओर से एमएस धीर को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com