विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश होने से पहले BJP विधायकों ने किया हंगामा

बीजेपी विधायक सदन के वेल में स्लोगन लिखे तख्ते लेकर आए. इधर, हंगामे के बाद विपक्ष के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट किया गया.

दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश होने से पहले BJP विधायकों ने किया हंगामा
विपक्ष ने सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिया है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदम में सीएम अरविंद केजरीवाल विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे. हालांकि, सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. बीजेपी विधायक सदन के वेल में स्लोगन लिखे तख्ते लेकर आए. इधर, हंगामे के बाद विपक्ष के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट किया गया. 

दरअसल, विपक्ष ने सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिया है. ध्यान आकर्षण प्रस्ताव को लेकर बीजेपी विधायकों और स्पीकर में कुछ देर बहस हुई. स्पीकर ने विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. ऐसे में बीजेपी विधायक वेल में आए और हंगामा करने लगे. ऐसे में स्पीकर ने उन्हें मार्शल आउट कर दिया.

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद अरविंद केजरीवाल बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि आज इतने अहम विषय पर चर्चा होनी है और विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है. वे चर्चा करना ही नहीं चाहते, केवल ड्रामेबाजी करना चाहते हैं. लोग देख रहे होंगे कि यह लोग बात ही नहीं करते, नौटंकी करते हैं. 

सीएम ने कहा, " आज पूरे देश के लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं. उनके खर्चे नहीं चल रहे. बहुत से लोगों ने एक टाइम की सब्जी लेनी कम कर दी. दूध लेना कम कर दिया. लोगों से पूछते हैं तो बहुत से लोगों को लगता है कि महंगाई अपने आप हो रही है जबकि महंगाई अपने आप नहीं हो रही इन लोगों ने टैक्स लगाया है इस वजह से हो रही है. इन्होंने दही पर टैक्स लगा दिया, 75 साल में दही, लस्सी, छाछ, गेहूं और चावल पर टैक्स लगा क्या? इन पर तो टैक्स अंग्रेजों ने भी नहीं लगाया था."

सदन में केजरीवाल ने कहा, " मेरे गुजरात के दोस्त बता रहे थे कि इन्होंने तो गरवे पर भी टैक्स लगा दिया. देवी के सामने होने वाले गरवे को भी नहीं छोड़ा. टैक्स लगाने से अरबों खरबों रुपए इनके पास आ रहे हैं ये पैसा जा कहां रहे हैं? उनके कुछ खरबपति दोस्त हैं, उन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए के कर्ज़ लिए. कर्ज लेने के बाद इनके दोस्तों की नियत खराब हो गई. उनके पास कर्ज लौटाने के पैसे हैं, लेकिन नियत खराब हो गई. उन्होंने जाकर इनको बोला कि हमारे बैंकों के कर्ज माफ करा दो इन्होंने माफ करा दिए. 10 लाख करोड़ रुपए के कर्जे माफ किए." 

केजरीवाल ने कहा," किसान दर-दर की ठोकर खा रहा है. उसका कर्ज़ माफ नहीं करते. किसान अगर 1 इंस्टॉलमेंट ना दे तो घर पर आ जाते हैं, एक मिडिल क्लास वाला अपनी कार की एक किस्त ना दे उसको नहीं छोड़ते. लेकिन अरबपतियों के कर्ज को माफ कर देते हैं."

यह भी पढ़ें -

-- बिहार: सुशील मोदी ने कहा, सुरेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए
-- एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को जिंदा जलाया, दुमका में धारा 144 लागू

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त : नजदीकी इमारतें सुरक्षित, एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: