गोवा : केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, इस विवादित बयान पर 8 फरवरी को होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक चुनाव उल्लंघन मामले में गोवा कोर्ट 8 फरवरी को सुनवाई करेगा.

गोवा : केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, इस विवादित बयान पर 8 फरवरी को होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • केजरीवाल के खिलाफ चुनाव उल्लंघन मामले में 8 फरवरी को होगी सुनवाई
  • गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था विवादित बयान
  • उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था
पणजी:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक चुनाव उल्लंघन मामले में गोवा कोर्ट 8 फरवरी को सुनवाई करेगा. पिछले साल जनवरी में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. बीते 8 जनवरी 2017 को केजरीवाल द्वारा गोवा में चुनाव प्रचार रैलियों के दौरान दिए गए भाषणों में, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत के बाद मापुसा पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी से पैसे मिल रहे हो तो मना मत करिए, रख लीजिए लेकिन वोट आप को ही दीजिएगा.

यह भी पढ़ें: बजट पर बोले सीएम केजरीवाल, मोदी सरकार ने सौतेला व्यवहार किया, उम्मीद के बदले निराशा हाथ लगी

केजरीवाल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद गोवा पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केजरीवाल पर मामला दर्ज किया था. इस संबंध में मापुसा पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रभुदेसाई ने कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर गुरुदास देसाई की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: सीलिंग के मुद्दे पर BJP-AAP में तकरार, मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए ये गंभीर आरोप

चुनाव आयोग ने साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर आम आदमी पार्टी की मान्यता खत्म करने जैसे सख्त कदम भी उठाए जाने की चेतावनी भी दी थी.

VIDEO: केजरीवाल सरकार को झटका, 'आप' के 20 विधायक अयोग्य करार
इस मामले पर पहले चुनाव आयोग ने केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com