लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शनिवार को जानकारी दी कि रूंबक के पास कृत्रिम झील का विस्फोट हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सिंधु नदी में रुकावट पैदा हो गई है और क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है. समाचार एजेंसी ANI ने लेह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बताया कि नदी में बनी कृत्रिम झील कभी भी फूट सकती है. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क को मुख्य सड़क से काट दिया गया है.
#WATCH | "Road approaching Rumbak, Zingchen, Yurutse and Rumchung has been cut off from the main road," tweets Department of Information and Public Relations, Leh, Ladakh pic.twitter.com/8LuJmCjhoo
— ANI (@ANI) August 21, 2021
पिछले कुछ हफ्तों में हिमाचल प्रदेश में कई भूस्खलन हुए हैं, जिससे कई लोगों की मौत हुई है. किन्नौर में बुधवार को हुए भूस्खलन में 15 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इस हादसे में एक सरकारी बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए थे. शिमला जा रही सरकारी बस में कथित तौर पर 40 लोग सवार थे.
NDRF और स्थानीय पुलिस की टीमों ने आज भी वहां बचाव कार्य फिर से शुरू किया है; कई लोग अब भी लापता हैं और अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. इससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं