विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

आंध्र प्रदेश में फेसबुक पर 'हुदहुद की तारीफ' में पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में फेसबुक पर 'हुदहुद की तारीफ' में पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
हुदहुद से हुई तबाही का मंजर (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

फेसबुक पर टिप्पणी करना आंध्र प्रदेश के एक युवक को खासा भारी पड़ गया। इस महीने की शुरुआत में आए चक्रवाती तूफान हुदहुद के बारे में फेसबुक पर कथित तौर पर 'गैरजिम्मेदार' टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए आज वाईएसआर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) द्वारका तिरूमाला राव ने कहा कि विधि स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र सी राहुल रेड्डी ने प्राकृतिक आपदा आने के बाद फेसबुक पर 'गैरजिम्मेदार' जनविरोधी टिप्पणियां पोस्ट की थीं।

राव ने कहा कि वाईएसआरसीपी की छात्र इकाई से जुड़ा राहुल रेड्डी गुंटुर जिले का रहने वाला है और उसने 12 अक्तूबर को फेसबुक पर टिप्पणियां पोस्ट की थीं।

इस युवक ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पन्ने पर तेलुगु में पोस्ट किया था कि उसे हुदहुद पसंद है, क्योंकि प्रकृति ने धोखा देने वालों को चुन चुनकर सज़ा दी और इससे उसे ईश्वर के अश्तित्व पर यकीन हो गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुदहुद, हुदहुद चक्रवात, आंध्र प्रदेश, फेसबुक, Hudhud, Cyclone Hudhud, Andhra Pradesh, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com