विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को एक बैग में बम होने की सूचना दी थी. इसके बाद GRP रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी ए.एन. सिंह मेरठ के नेतृत्व में छानबीन की गई.

रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सिटी स्टेशन पर रविवार दोपहर एक बैग में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही GRP अधिकारी खोजी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. हालांकि बाद जांच में सूचना फर्जी पाई गई. पुलिस ने फर्जी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को एक बैग में बम होने की सूचना दी थी. इसके बाद GRP रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी ए.एन. सिंह मेरठ के नेतृत्व में छानबीन की गई. रेलवे स्टेशन में आसपास के क्षेत्रों में छानबीन के बाद सूचना फर्जी प्रतीत हुई.

Vande Bharat Train को शाह ने दिखाई हरी झंडी, 8 घंटे में दिल्ली से पहुंचाएगी कटरा, PM ने बताया 'नवरात्रि की भेंट'

बाद में सूचना फर्जी पाई जाने पर सर्विलांस सेल टीम द्वारा सूचना देने वाले के बारे में पता किया गया. फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान शिवम पोसवाल के रूप में हुई. सर्विलांस टीम और थाना प्रभारी इंचोली वरुण शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

VIDEO: सीसीटीवी कैमरों से लैस है तेजस एक्सप्रेस​
  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com