विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब

रिकॉर्ड के अनुसार, जिले का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है क्योंकि जिले में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और 51 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसके अलावा, 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और केंद्रों पर 162 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें से 32 बिना किसी आधिकारिक सूचना के गायब हैं. इनमें से आठ परास्नातक की पढ़ाई करने गए हैं.

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब
प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर: जिले के स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब हैं और उनमें से कुछ पिछले एक साल से काम पर नहीं आ रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे ने बताया कि विभाग ऐसे डॉक्टरों को नोटिस भेज रहा है लेकिन अभी तक इन डॉक्टरों ने जवाब नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.

रिकॉर्ड के अनुसार, जिले का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है क्योंकि जिले में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और 51 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसके अलावा, 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और केंद्रों पर 162 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें से 32 बिना किसी आधिकारिक सूचना के गायब हैं. इनमें से आठ परास्नातक की पढ़ाई करने गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, गायब डॉक्टरों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में दिक्कतें आ रही हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इन लापता डॉक्टरों ने न तो औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा है और न ही कहीं और अपनी नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:-

"13 बार लॉन्च किया गया, हर बार फेल"... कलावती की कहानी बता अमित शाह ने राहुल गांधी को घेरा

अविश्वास प्रस्ताव : हर वार पर पलटवार, तीखे तंज... कुछ ऐसे अमित शाह ने विपक्ष को दिया मुंहतोड़ जवाब

 "राहुल गांधी ने कहा मोदी वैक्सीन लेना मत": अमित शाह के आरोप पर कांग्रेस बोली- सबूत दीजिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 साल बाद मिली जमानत
गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब
डेमोग्राफिक डिसऑर्डर के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं, जगदीप धनखड़ ने ऐसा क्यों कहा?
Next Article
डेमोग्राफिक डिसऑर्डर के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं, जगदीप धनखड़ ने ऐसा क्यों कहा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com