मैनपुरी:
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 18 साल के बाद एक फौजी के शव को लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार हो पाएगा। दरअसल, मैनपुरी के रहने वाले गया प्रसाद सियाचिन में तैनात थे, लेकिन सेना के एक ऑपरेशन के दौरान उनकी खाई में गिरने की वजह से मौत हो गई थी।
यह हादसा 9 दिसंबर 1996 को हुआ था, उस दौरान काफी खोजबीन के बाद भी उनका शव नहीं मिला, लेकिन दो दिन पहले इंडियन एयरफोर्स के एक विमान की मदद से उनका शव मिल पाया। इसके बाद शव को लेह के अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद मैनपुरी में गया प्रसाद के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं