विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

"सेना बहादुर है.. लेकिन हमारा राजनीतिक नेतृत्व नहीं, देश से झूठ बोल रही है मोदी सरकार..": ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि बाली में हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति से उठकर जा कर मिलते हैं और देखिए परिणाम क्या होता है. हाथ मिलाने के बाद भी हमारी सेना पर हमले हो रहे हैं.

ओवैसी ने कहा कि सरकार चीन का नाम लेने तक से डर रही है.

नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच झड़प के बाद विपक्ष संसद के अंदर और बाहर सरकार पर हमलावर है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस मामले में गृह मंत्री देश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं. चीनी सेना के साथ डिसइंगेजमेंट के बाद भी हम वहां पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं.

ओवैसी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की घटना पर वहां के बीजेपी के सांसद ने ही कहा है कि हमारी सेना के 8 से 9 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि चीन 18 हजार फीट नीचे से ऊपर आता है और हमारी जमीन पर, हमारी सेना पर हमला करता है. सरकार झूठ बोल रही है, डोकलाम में क्या हुआ सरकार ये बताए.

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि सेना हमेशा बहादुर थी और बहादुर रहेगी, लेकिन हमारा राजनीतिक नेतृत्व बहादुर नहीं है. उन्होंने कहा कि बाली में हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति से उठकर जा कर मिलते हैं और देखिए परिणाम क्या होता है. हाथ मिलाने के बाद भी हमारी सेना पर हमले हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि चीन लद्दाख और अरुणाचल में पाकिस्तान के साथ मिलकर तमाशे करेगा और कर रहा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री पॉलिटिकल लीडरशिप दिखाते ही नहीं हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो साल पहले सर्वदलीय बैठक में कहा था कि, 'ना कोई घुसा है और ना कोई घुसेगा' फिर चीन से 15 दौर की बातचीत क्यों की. डेप्सांग और डेप्साक में अभी तक डिसइंगेजमेंट नहीं हुआ. अब भी भारतीय सीमा के पास चीन के विमान आ रहे हैं. सरकार चीन का नाम लेने तक से डर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com