विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

पवार का खुलासा, बाबरी विध्वंस को मेरे आदेश पर सैन्य खुफिया विभाग ने फिल्माया था

पवार का खुलासा, बाबरी विध्वंस को मेरे आदेश पर सैन्य खुफिया विभाग ने फिल्माया था
फोटो शरद पवार की आत्मकथा 'ऑन माई टर्म्स' के विमोचन के अवसर का
नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर, 1992 को बाबरी के ढांचे को ढहाए जाने की पूरी घटना को सैन्य खुफिया विभाग ने कैमरे में कैद किया था, जो तत्कालीन रक्षा मंत्री शरद पवार के आदेश पर किया गया था। पवार ने कहा कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि विश्‍व हिंदू परिषद द्वारा किए गए 'कार सेवा' के आह्वान पर क्या होने वाला है। पवार ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव से कड़ा रुख अख्तियार करने के लिए कहा था, लेकिन राव बल प्रयोग के पक्ष में नहीं थे।

राव ने मेरे सुझाव को ठुकरा दिया था
पवार ने हाल ही में प्रकाशित हुई अपनी आत्मकथा 'ऑन माई टर्म्स' में इन बातों का खुलासा किया है। अपनी आत्मकथा में वे लिखते हैं, 'मैंने सुझाव दिया कि हमें विवादित स्थल पर ऐहतियाती कदम उठाते हुए सैन्य टुकड़ियां तैनात करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने (राव) मेरे सुझाव को ठुकरा दिया। जब मेरा सुझाव ठुकरा दिया गया तो मैंने सेना की खुफिया इकाई को छह दिसंबर को होने वाली पूरी घटना को फिल्माने का आदेश दिया।' पवार आगे कहते हैं, 'इस वीडियो में 'कार सेवकों' द्वारा विवादित बाबरी ढांचे को गिराए जाने के विभिन्न हिस्सों को फिल्माया गया है और नेताओं द्वारा कार सेवकों को उकसाए जाने को भी शूट किया गया है।'

पीएम ऐसे बैठे थे मानो 'डिप्रेशन' में हों
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख उस समय कांग्रेस के सदस्य थे। पवार ने लिखा है, 'बाबरी प्रकरण ने नरसिम्हा राव की एक नेता के तौर पर कमजोरी को उजागर कर दिया। निश्चित तौर पर वह नहीं चाहते थे कि विवादित ढांचा ढहाया जाए, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।' पवार के अनुसार, तत्कालीन गृह सचिव ने राव को ब्‍यौरेवार ढहाए जाने की पूरी घटना का विवरण दिया था और उस बैठक में प्रधानमंत्री 'ऐसे बैठे थे, जैसे वह किसी अवसाद में हों'।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, बाबरी विध्‍वंस, नरसिम्‍हा राव, अयोध्‍या, विहिप, Sharad Pawar, Babri Demolition, Narsimha Rao, Ayodhya, VHP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com