विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2013

सेना को कश्मीर सीमा पर जवाबी हमले की पूरी छूट : एंटनी

सेना को कश्मीर सीमा पर जवाबी हमले की पूरी छूट : एंटनी
कोच्चि: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर जब पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम का उल्लंघन करे तो भारतीय सेना को 'उपयुक्त' जवाब देने की पूरी छूट है।

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, "सेना को उत्पन्न होने वाली स्थिति के हिसाब से उपयुक्त जवाब देने की स्वतंत्रता है।"

भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के उद्घाटन के लिए एंटनी कोच्चि आए थे। युद्धपोत का जलावतरण उनकी पत्नी एलिजाबेथ ने किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार रविवार से पाकिस्तानी सैनिकों ने द्विपक्षीय युद्ध विराम समझौते का तीन बार उल्लंघन किया है।

पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा सुरक्षा बल की जम्मू जिले में स्थित कनचक चौकी पर गोलीबारी करके एक भारतीय जवान को घायल कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना, कश्मीर सीमा, जवाबी हमले की छूट, एके एंटनी, Ak Antony