विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2012

चिट्ठी लीक करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई : सेना प्रमुख

चिट्ठी लीक करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई : सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने रक्षामंत्री एके एंटनी को सफाई देते हुए कहा कि चिट्ठी लीक करने में मेरा कोई हाथ नहीं है और जिसने भी इसे लीक किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री को सेना प्रमुख वीके सिंह की लिखी चिट्ठी लीक होने का मामला गरमाता जा रहा है। अपनी सफाई देते हुए सेना प्रमुख ने चिट्ठी लीक किए जाने को देशद्रोह जैसी कार्रवाई करार दिया है।

उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। आर्मी चीफ ने मांग की है कि चिट्ठी किसने और कैसे लीक की इसकी जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार शख्स के साथ सख्ती के साथ निपटा जाना चाहिए। सरकार ने चिट्ठी लीक होने की जांच आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच आईबी कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Chief Letter To PM, सेनाप्रमुख का प्रधानमंत्री को खत, Army Chief, General VK Singh, सेनाप्रमुख, सेनाध्यक्ष, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com