विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने चीन से लगी सीमा पर तैयारियों की समीक्षा की

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने चीन से लगी सीमा पर तैयारियों की समीक्षा की
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग का फाइल फोटो...
तेजपुर (असम): सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और संचालनगत तैयारियों का जायजा लिया.

सेना के सूत्रों ने बताया कि सुहाग कल शाम तेजपुर स्थित 4 कोर (गजराज कोर) पहुंचे और क्षेत्र में मौजूद वरिष्ठ कमांडरों ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया, 'सेना प्रमुख को सीमाओं पर संचालनगत तैयारियों और अन्य ब्यौरों के बारे में जानकारी दी गई'. अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी 4 कोर पर है और लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू इसके प्रमुख हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलबीर सिंह सुहाग, चीन, भारत, सुरक्षा जायजा, तेजपुर, अरुणाचल प्रदेश, Dalbir Singh Suhag, China, India, Tejpur, Arunachal Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com