विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 02, 2023

10 जन्म लेने पर भी सावरकर जैसे नहीं हो सकते राहुल गांधी : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सावरकर के अपमान के लिए देश राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा. राहुल गांधी 10 जन्म भी ले लें तो भी सावरकर नहीं हो सकते. 

Read Time: 4 mins
10 जन्म लेने पर भी सावरकर जैसे नहीं हो सकते राहुल गांधी : अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर काफी दिनों से बीजेपी के निशाने पर है. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी सावरकर जैसा नहीं बन सकते, भले ही वह 10 जन्म ले ले." राहुल गांधी, जिन्हें 'मोदी सरनेम' वाली टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था. उन्होंने 25 मार्च को कहा, "मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगते." .

राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जीतो अहिंसा रन में एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सावरकर के अपमान के लिए देश राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा. राहुल गांधी 10 जन्म भी ले लें तो भी सावरकर नहीं हो सकते. " इससे पहले 28 मार्च को, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावरकर की आलोचना के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी दी थी.  महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह कर सकते हैं तो उन्हें सावरकर की तरह अंडमान जेल में रहना चाहिए.

एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "राहुल गांधी ने जो कहा उससे महाराष्ट्र के नागरिक परेशान हैं. राहुल गांधी को एक दिन के लिए अंडमान जेल में रहना चाहिए." उन्होंने आगे पूरे राज्य में सावरकर गौरव यात्रा आयोजित करने की घोषणा की.  एकनाथ शिंदे ने कहा था, "हम सावरकर के बलिदान के बारे में बताने के लिए पूरे राज्य में सावरकर गौरव यात्रा आयोजित करेंगे." मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वीर सावरकर का अपमान करना मतलब देश की जनता का अपमान करना है.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर का अपमान निंदनीय है.सावरकर ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया और राहुल गांधी विदेशों में हमारे देश के लोकतंत्र की आलोचना करने के साथ-साथ उनका अपमान कर रहे हैं. सावरकर का अपमान करने का मतलब देश के लोगों का अपमान करना है."  कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ हाथ मिलाकर शिवसेना के मूल सिद्धांतों को कमजोर करने के लिए उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए, शिंदे ने कहा, “जो लोग पहले कहते थे कि वे सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, वे काले कपड़े पहने हुए थे.

ठाकरे ने राहुल गांधी को सावरकर का अपमान नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में "दरार" पैदा होगी. ठाकरे ने कहा, "सावरकर को 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलनी पड़ीं. हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं. यह बलिदान का एक रूप है. हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे." उन्होंने कहा, "वीर सावरकर हमारे भगवान हैं, और उनके प्रति किसी भी तरह का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने भगवान का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे."

ये भी पढ़ें : इसरो ने फिर से प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण किया

ये भी पढ़ें : COVID-19 Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,824 नए मामले, पिछले छह महीने में सर्वाधिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पहाड़ों से मैदान तक मूसलाधार बारिश, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट!
10 जन्म लेने पर भी सावरकर जैसे नहीं हो सकते राहुल गांधी : अनुराग ठाकुर
महाराष्ट्र के सांगली में अभिभावक का दावा, 'मध्याह्न भोजन के पैकेट में मरा हुआ सांप मिला'
Next Article
महाराष्ट्र के सांगली में अभिभावक का दावा, 'मध्याह्न भोजन के पैकेट में मरा हुआ सांप मिला'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;