विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

'आत्मनिर्भर भारत' की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' का सफल परीक्षण, पलभर में तबाह कर सकती है दुश्मन का ठिकाना

भारत की सशस्त्र सेना अपने मिशन की जरूरतों को  पूरा करने के लिए इस तरह के आधुनिक टैंक-रोधी मिसाइल की तलाश कर रही थी, जिसे इस प्रणाली के सेना में शामिल होने के बाद पूरा माना माना जा सकता है. इसे DRDO ने विकसित किया है.

मेड इन इंडिया के तहत विकसित की गई एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

नई दिल्ली:

मेड इन इंडिया (Made in India) के तहत विकसित की गई एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'ध्रुवास्त्र' का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. ये ट्रायल पश्चिमी रेगिस्तान में सशस्त्र बलों के उपयोगकर्ता समूह के साथ पूरा हुआ है और अब मिसाइल सेना में शामिल होने के लिए तैयार है. इस मिसाइल को थल सेना में 'हेलिना' और वायु सेना में 'ध्रुवास्त्र' के नाम से जाना जाता है. ये मोबाइल या स्थिर टैंक या बख्तरबंद कर्मियों के वाहक को आसानी से अपना निशाना बना सकता है.

ये डाइरेक्ट और टॉप मोड दोनों में है. इसे उड़ते हेलीकॉप्टर से या जमीन पर किसी विशेष वाहन से भी दागा जा सकता है. मिसाइल की ताकत दुश्मन के होश उड़ाने वाले हैं. यह पलभर में दुश्मनों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर सकता है. इसकी मारक क्षमता 4 से 8 किलोमीटर के बीच है. 

भारत की सशस्त्र सेना अपने मिशन की जरूरतों को  पूरा करने के लिए इस तरह के आधुनिक टैंक-रोधी मिसाइल की तलाश कर रही थी, जिसे इस प्रणाली के सेना में शामिल होने के बाद पूरा माना जा सकता है. इसे DRDO ने विकसित किया है. पिछले साल इसका सफल परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट पर किया गया था.

दिन और रात दोनों समय दुश्मन को तबाह कर सकता है स्वदेशी मिसाइल, जानें इसकी खासियत

चीन से सीमा विवाद के बीच पश्चिमी रेगिस्तान में सेनाकर्मियों के साथ इसका सफल ट्रायल किया गया है. इसके तहत मिसाइल की क्षमता जांचने के लिए न्यूनतम और अधिकतम रेंज में पांच मिशन पूरे किए गए . स्थिर और गतिमान लक्ष्यों को साधने के लिए इन मिसाइलों को होवर और फॉरवर्ड फ्लाइट में दागा गया.  कुछ मिशनों को युद्धक टैंकों के खिलाफ युद्धक हथियारों के साथ परीक्षण किया गया. एक मिशन गतिमान ध्रुव हेलिकॉप्टर के जरिए गतिमान ठिकाने पर भी पूरा किया गया.

WhatsApp का मेड इन इंडिया ऑप्शन Sandes ऐप सरकार ने किया लॉन्च, शुरू हुआ ट्रायल!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को बधाई दी है. डीडी आरएंडडी सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. जी सतेश रेड्डी ने भी सफल परीक्षणों में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com