विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा एक और झटका, सोनिया गांधी को पत्र लिख वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 'विचार विभाग' के राष्ट्रीय समन्वयक और एक सदस्य प्रदेश कार्यकारी समिति ने कहा कि आनंद शर्मा ने "मौजूदा स्थिति और अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण ये मुश्किल निर्णय लिया.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा एक और झटका, सोनिया गांधी को पत्र लिख वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर में इस्तीफों का सिलासिला जारी
जम्मू:

कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 'विचार विभाग' के राष्ट्रीय समन्वयक और एक सदस्य प्रदेश कार्यकारी समिति ने कहा कि उन्होंने "मौजूदा स्थिति और अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण ये मुश्किल निर्णय लिया. गौर करने वाली बात ये है कि उनका इस्तीफा जम्मू-कश्मीर के एक पूर्व उप मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मंत्रियों, एक पूर्व सांसद, नौ विधायकों और बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, नगर निगम पार्षदों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के इस्तीफे के बाद आया.

73 वर्षीय गुलाम नबी आज़ाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे सफर को खत्म कर लिया. उन्होंने पार्टी के पूरे सलाहकार तंत्र को "ध्वस्त" करने के लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. हाल ही में इस्तीफा देने वाले अशोक शर्मा, ने 1996 में राजौरी जिले के कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने कहा, "मैं अपनी पार्टी को अपने दिल के प्यार करता था और दशकों तक जमीनी स्तर पर इसे बनाने के लिए लड़ाई. "

ये भी पढ़ें : "मुख्यमंत्री को टकराव से बचना चाहिए"; दशहरा रैली स्थल को लेकर शरद पवार की एकनाथ शिंदे को सलाह

इस बीच, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने शनिवार को एक वरिष्ठ नेता को "पार्टी विरोधी" गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया. प्रांतीय अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा, "प्रांतीय सचिव जम्मू फारूक अहमद ख्याल समय-समय पर बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पार्टी की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं,दूसरी ओर, वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं." ख्याल को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करते हुए मंजीत सिंह ने कहा कि यह निर्णय पार्टी के हित में लिया गया है.

VIDEO: कलेक्टर से सवाल कर विवादों में घिरीं निर्मला सीतारमण, KTR ने ट्वीट कर कही ये बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com