विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

टीम अन्ना समर्थकों का प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन, गिरफ्तार

नई दिल्ली: करीब 50 टीम अन्ना समर्थकों ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात रेस कोर्स रोड स्थित आवास के बाहर अचानक प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शनकारियों में छह महिलाएं भी थीं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने 40 पुरुषों और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह घटना शाम छह बजे की है।"

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नारे लिखे पोस्टर ले रखे थे। वे सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वे मनमोहन सिंह के कोयला प्रभार वाली अवधि में कोयला क्षेत्र आवंटन के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने अचानक प्रधानमंत्री आवास के बाहर जमा होकर सुरक्षाकर्मियों को हैरत में डाल दिया। उन्होंने परिसर में पर्चे और कोयले फेंके। कुछ प्रदर्शनकारी मुख्य दरवाजे पर चढ़ने लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर लेट कर कुछ मिनटों के लिए यातायात जाम कर दिया। उन्हें भी सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में डाल दिया।

टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा, "हमें सूचना मिली है कि कुछ समर्थक कोयला क्षेत्र आवंटन में मनमोहन सिंह की संलिप्तता के विरोध में सात, रेसकोर्स रोड गए हैं।"

पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को दक्षिण दिल्ली के नजदीकी चाण्क्यपुरी पुलिस थाना ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना समर्थक, Anna Supporters, पीएम निवास पर हंगामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com