विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2012

अन्ना समर्थकों का भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली:  टीम अन्ना के समर्थकों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन को समर्थन नहीं देने के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा को अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए।

अन्ना हजारे के आंदोलन को भाजपा से समर्थन न मिलता देख बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पार्टी के कार्यालय के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। टीम अन्ना के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

इस बीच, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे टीम अन्ना के सदस्यों और स्वयं अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अनशन समाप्त करने की घोषणा की। यह निर्णय अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय तथा मनीष सिसौदिया की खराब होती हालत को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने 25 जुलाई से अनशन शुरू किया था, जबकि अन्ना हजारे ने 29 जुलाई से अनशन शुरू किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना समर्थक, Anna Supporter, भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन, Demonstration At BJP Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com