विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2011

लोकपाल के बाद अन्ना की नजरें चुनाव सुधार पर

New Delhi: लोकपाल के मुद्दे पर अपने 12 दिन के अनशन के जरिये पूरे देश में जनांदोलन खड़ा करने के बाद अन्ना हजारे ने संकेत दिए हैं कि वह चुनाव सुधार और किसानों के हितों जैसे मुद्दों पर अपना अगला आंदोलन शुरू कर सकते हैं। हजारे ने रामलीला मैदान पर अपना अनशन तोड़ने के बाद समर्थकों से कहा, यह लड़ाई परिवर्तन की है। यह लड़ाई की शुरुआत भर है। जब तक पूरा परिवर्तन नहीं आ जाता, तब तक हमें यह मशाल जलाए रखनी होगी। हमें चुनाव व्यवस्था को बदलना होगा। हमें मतदाताओं को अपने प्रतिनिधियों को वापस बुलाने और नापसंद करने के अधिकार देने के बारे में सोचना होगा। हजारे ने कहा कि देश में किसानों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। किसानों को उनकी मेहनत के बदले में उचित धन नहीं मिलता। स्थिति ऐसी है कि माल खाये मदारी और नाच करे बंदर। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं। हमें शिक्षा व्यवस्था को भी बदलना होगा। हजारे ने कहा कि जब तक ये सभी मसले हल नहीं हो जाते, तब तक सही मायने में उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा, क्योंकि यह लड़ाई परिवर्तन की है। किरण बेदी ने भी शनिवार को यह सवाल उठाया था कि एक बार जनता द्वारा अपना प्रतिनिधि चुन लिए जाने के बाद क्या वह पांच वर्ष के लिए जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
लोकपाल के बाद अन्ना की नजरें चुनाव सुधार पर
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com