विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 19, 2011

संदेह है तो जनमत संग्रह कराए सरकार : टीम अन्ना

नई दिल्ली: अनशन पर बैठे अन्ना हज़ारे आज तिहाड़ जेल छोड़ देंगे। वो राजघाट और इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे। खबर है कि अन्ना सुबह 10 से 11 के बीच तिहाड़ जेल से निकलेंगे। हालांकि उनका नया अनशन स्थल रामलीला मैदान अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। अभी भी वहां शामियाना लगाने और मैदान को समतल करने का काम जारी है। तीन दिन से तिहाड़ के बाहर डेरा डाले बैठे उनके सैंकड़ो समर्थक जोश और उत्साह में सुबह से गा बजाकर अन्ना के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। अन्ना ने बृहस्पतिवार को अपने समथर्कों को दिए संदेश में साफ कहा कि वो जनलोकपाल बिल के पास होने तक अपना अनशन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा है कि अभी 15 दिन के अनशन की इजाजत़ मिली है। इसके बाद सरकार से एक हफते की और मोहलत मांगी जाएगी। टीम अन्ना ने कहा कि अगर सरकार को उनकी मांग पर संदेह है तो वो जनमत संग्रह करा सकती है। तिहाड़ जेल से निकलकर अन्ना ऐसे रास्ते होकर रामलीला मैदान जाएंगे। अन्ना तिहाड़ जेल से निकलकर रिंग रोड होते हुए धौलाकुआं, वहां से शंकर रोड होते हुए मंदिर मार्ग की ओर जाएंगे, फिर पचकुइंया रोड और मिंटो रोड के रास्ते राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट से इंडिया गेट होते हुए रामलीला मैदान जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अन्ना की टीम अगर चाहे तो रुट प्लान में बदलाव हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
संदेह है तो जनमत संग्रह कराए सरकार : टीम अन्ना
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;