विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

कामाख्या मंदिर में सफाई करके 'स्वच्छ भारत अभियान' शुरू करेंगे अनिल अंबानी

कामाख्या मंदिर में सफाई करके 'स्वच्छ भारत अभियान' शुरू करेंगे अनिल अंबानी
अनिल अंबानी की फाइल फोटो
गुवाहाटी:

उद्योगपति अनिल अंबानी ने शनिवार को गुवाहीटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की और जल्द ही इस लोकप्रिय पवित्र स्थल पर प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत एक कार्यक्रम शुरू करने का संकल्प जताया।

पत्नी टीना के साथ आए अनिल अंबानी ने मंदिर की 'परिक्रमा' की। मंदिर के पुजारियों ने चंडी पूजा का आयोजन किया और उनके परिवार ने कन्या पूजा भी किया। मंदिर के पुजारियों से बात करते हुए अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत वह जल्द ही कामाख्या मंदिर परिसर के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेंगे।

अंबानी के सहयोगियों ने बताया कि मंदिर के बोर्ड ने उनसे किसी तरीके से मंदिर की मदद करने का आग्रह किया था, जिसके बाद अनिल अंबानी ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत मंदिर में साफ सफाई का ध्यान रखने की पेशकश की।

मंदिर बोर्ड इसके लिए उनके सामने विस्तृत प्रस्ताव रखेगा, जिसे अंबानी लागू करेंगे। पिछले साल 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत कर मोदी ने इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आठ लोगों सहित अनिल अंबानी को नामित किया था। अनिल अंबानी ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से भी मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल अंबानी, गुवाहाटी, कामाख्या मंदिर, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM, Narendra Modi, Kamakhya Temple, Guwahati, Anil Ambani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com