मुंबई : मुंबई के बांद्रा में महाडा दफ्तर के सामने आज शिवसेना ने हंगामा किया. बांद्रा में शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब का दफ्तर तोड़े जाने से नाराज शिवसैनिक महाडा का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बहुत पहले से दफ्तर के अवैध होने का आरोप लगाते हुए इसे तोड़ने का दबाव बनाया था और आज वह अनिल परब के टूटे दफ्तर के पास आने वाले थे. इस वजह से उनका विरोध करने के लिए बड़े पैमाने पर शिवसौनिक जमा थे.
भाजपा और शिवसेना में झगड़े की आशंका देख पुलिस ने किरीट सोमैया को बीकेसी में ही रोक कर वापस भेज दिया. इसके बाद अनिल परब के नेतृत्व में शिवसैनिक महाडा दफ्तर के बाहर हंगामा किया. अनिल परब को महाडा दफ्तर में जाने दिया गया, जबकि शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महाडा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं