हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के पास मेडचल मंडल के मजदूरों की एक कॉलोनी में शनिवार दोपहर आग लगने से चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग अपराह्न करीब एक बजे लगी, जिसमें गुंडलापोचामपल्ली गांव की करीब 100 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।
आग के कारण के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक वास्तिवक कारण का पता नहीं चला है। झोपड़ियों में कुछ गैस सिलेंडर फटने के साथ ही आग तुरंत फैल गई।’’ साइबराबाद के पुलिस आयुक्त सी द्वारका तिरूमला राव ने बताया कि चार बच्चों और दो महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई, जो महबूबनगर और मेडक जिलों के थे और निर्माण कार्य करते थे।
आग के कारण के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक वास्तिवक कारण का पता नहीं चला है। झोपड़ियों में कुछ गैस सिलेंडर फटने के साथ ही आग तुरंत फैल गई।’’ साइबराबाद के पुलिस आयुक्त सी द्वारका तिरूमला राव ने बताया कि चार बच्चों और दो महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई, जो महबूबनगर और मेडक जिलों के थे और निर्माण कार्य करते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं