आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,093 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.20 लाख के पार पहुंच गया है. सरकार ने बताया कि राज्य में अभी तक 1,20,390 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में इस अवधि में कोविड-19 से 65 लोगों की मौत हुई है और जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,213 तक पहुंच गया है.
राज्य में कोविड-19 के नए मामले आने की दर बढ़कर 6.61 प्रतिशत हो गई है, वहीं लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 46.02 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्री एकेके श्रीनिवास का कहना है कि बड़ी संख्या में कोविड-19 की जांच होने के कारण नए मामले भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं.
उधर, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 10 लाख के आस-पास पहुंच रही है. अब तक इस बीमारी से 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 64.50 फीसदी चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% चल रहा है. यानी कि जितने भी सैंपल की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.86 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं