आंध्र प्रदेश: 20 हजार रुपये के चलते MLC ने की अपने ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमएलसी और ड्राइवर वी सुब्रह्मण्यम के बीच 19 मई की रात भास्कर के अपार्टमेंट परिसर के पास 20,000 रुपये से अधिक की राशि को लेकर विवाद हो गया था.

आंध्र प्रदेश: 20 हजार रुपये के चलते MLC ने की अपने ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी की है.

अमरावती:

आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अनंत सत्य उदय भास्कर को चार दिन पहले अपने पूर्व ड्राइवर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में सोमवार को राज्य के काकीनाडा जिले में गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. काकीनाडा जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रनाथ बाबू ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने विधायक को उनके इकबालिया बयान, तकनीकी डेटा और अन्य सबूतों के आधार पर हत्या में उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया. उन पर सबूतों को छुपाने का भी आरोप लगाया गया क्योंकि उन्होंने हत्या को एक दुर्घटना के तौर पर चित्रित करने की कोशिश की थी.''

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने दावा किया कि एमएलसी और ड्राइवर वी सुब्रह्मण्यम के बीच 19 मई की रात भास्कर के अपार्टमेंट परिसर के पास 20,000 रुपये से अधिक की राशि को लेकर विवाद हो गया था. एसपी ने दावा किया, ‘‘इस बहस के दौरान, भास्कर ने सुब्रह्मण्यम को मारा और उसे धक्का दिया, जिसके बाद बाद ड्राइवर जो नशे की हालत में था, लोहे की ग्रिल पर गिर गया और उसे सिर में चोट लग गई. एमएलसी ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन क्षेत्र के कुछ चिकित्सालयों में डॉक्टर नहीं थे. इसके बाद, सुब्रह्मण्यम ने दम तोड़ दिया.''

ये भी पढ़ें- भारी बारिश और आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट, डायवर्ट की गईं

उन्होंने कहा कि इसके बाद विधायक ने इसे सड़क दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की क्योंकि ‘‘सुब्रह्मण्यम पहले भी नशे में दुर्घटनाएं कर चुका था.'' बाबू ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमने एमएलसी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में और तथ्यों का पता लगाना जारी रहेगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पीएम मोदी से टॉक्यो में मिलकर बोले भारतीय समुदाय के लोग, 'जापान मोदी जी का दूसरा घर बने'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)