विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

अंधेरी उपचुनाव : नाना पटोले ने कहा, जनता बीजेपी की ‘खरीद-फरोख्त’ की राजनीति नकार रही

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने वोटों से दिखाया कि वे एमवीए पर भरोसा करते हैं

अंधेरी उपचुनाव : नाना पटोले ने कहा, जनता बीजेपी की ‘खरीद-फरोख्त’ की राजनीति नकार रही
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (फाइल फोटो).
मुंबई:

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘‘खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति'' को जनता नकार रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को रविवार को घोषित उपचुनाव के परिणाम में जीत मिली है. उन्हें 66,000 से ज्यादा वोट मिले हैं. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी उपुचनाव में लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

लटके की जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है कि लोग ‘ईडी' (एकनाथ शिंदे - देवेन्द्र फडणवीस) सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं.

नाना पटोले ने कहा, ‘‘विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने वोटों से दिखाया कि वे एमवीए पर भरोसा करते हैं और भाजपा की खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति को नकारते हैं.''

कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक की मृत्यु से सीट रिक्त होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने का भाजपा का दावा झूठ है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने पिछले दो-तीन साल में कोल्हापुर, देगलुर और पंढरपुर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, जहां सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थीं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com