महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले प्रदीप भालेराव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. प्रदीप भालेराव ने ट्वीट में आनंद दिघे की मौत का जिम्मेदार वर्तमान मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे और नारायण राणे को बताया था. जिसके बाद मुंबई उत्तर विभाग साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रदीप भालेराव के ऊपर कुरार और दिंडोशी पुलिस स्टेशन में पहले भी एफआईआर दर्ज है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रोशनियों से नहाई दिल्ली में एक जलते रॉकेट ने तबाह कर डाला किसी का आशियाना...
एफआईआर के मुताबिक प्रदीप भालेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया है कि जब धर्मवीर आनंद दीघे अस्पताल में थे, तब वेंटिलेटर हटाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के साथ साजिश कर हिंदू देवी-देवताओं और ब्राह्मणों का विरोध करने वालों को मारने और डॉ नरेंद्र दाभोलकर, कामरेड पानसरे, गौरी लंकेश और कुलबुर्गी की हत्या से जाति-धर्म में बांटने और सामाजिक शांति भंग करने का आरोप भी लगाया है.
Video : CM केजरीवाल की प्रधानमंत्री से अपील, "भारतीय करेंसी पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं